Friendship Status का सबसे जबरदस्त Collection है यहाँ। यहाँ ख़ास आपके लिए चुन-चुन कर तैयार किये गए Friends के लिए Friendship Status है। ऐसे Status आपको दिन के उजाले में मोबाइल की फ्लैशलाईट जलाने पर भी नहीं मिलेंगे, ये हमरा वादा है आपसे।
प्यारे दोस्तों, मित्रों, दुश्मनों और उनकी खूबसूरत सहेलियों, रिस्तेदारो, भाइयो-भाभियो, बहनों, बहनों की सहेलियो: पेश है आपके सामने Friendship Status का जबरदस्त Collection.
देरी मत करो, ऊपर से नीचे तक पूरा पढ़ डालो, मजा न आए तो निचे कमेंट में कहना। वेसे हम शिकायत का मौका नहीं देते।
Friendship Status || फ्रेंडशिप स्टेटस
सच्चा दोस्त वही है…
जो सब लड़कियों को अपनी भाभी माने…!!
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं??
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज… गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले… आगे स्कॉरपिओ में माल है…!!
दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी,
मतलब बापू दिख रहे है, तो दिख रहे है…!!
कुछ दोस्त हमारे दोस्त कम और हमारे माँ बाप के भरोसेमंद खबरी ज़्यादा होते हैं!
हम उन बेरहम दोस्तों में से है,
जो अकेला छोड़ने का बोलो तो,
ढोल नगाड़े भी साथ ले आते है।
गुण मिलने पर शादी होती है,
और अवगुण मिलने पर दोस्ती…!!
ना किसी लड़की की चाहत, ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया।
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो..!
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना..!!
दोस्ती में लोग जान भी देते है, लेकिन अपनी जान का, Mobile नंबर नहीं देते…!
एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा..??
अंडा नॉन-वेज नहीं होता और बियर दारु नहीं होती है…!!
Status For Friends Forever
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया…!!
जहाँ पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी,
फ़िक्र मत करना वहां तुमको हम मिलेंगे।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है…!!
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त, दुःख की सारी लकीरें मिटा गए…!!
मटर-पनीर समझकर दोस्त बनाए थे,
साले सब के सब टिण्डे निकले।
सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ,
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी।
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।
सुना है खुदा के दरबार से कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये, और कुछ हमारे यार हो गए…!!
सच्चे दोस्त कभी एक दूसरे को i_LOVE_YoU नहीं बोलते,
उनकी तो गालियों मे भी प्यार छुपा होता है…!!
अगर आपको इसके अलावा Friendship Shayari का जबरदस्त कलेक्शन चाहिए तो यहाँ क्लिक करें। Friendship Shayari
चाय में मीठा ना हो तो पीने में क्या Maza,
और लाईफ में दोस्त ना हो तो, जीने में क्या मज़ा…!!
दोस्ती का मोल ना पूछना कभी मुझसे,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ अपनी छाँव बेचा करते है।
Tata के पास “कारों” की और,
मेरे पास यारों की, कोई कमी नहीं…!!
हमारी दोस्ती कोई Nirma_Powder नहीं है,
जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें,
हमारी दोस्ती तो L.I.C. है,
जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी…!!
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्त Enquiry Counter है,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You…!!
हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे दोस्तों को छोड़कर,
तुम्हारे बिन दिन नहीं गुजरता, जिन्दगी क्या खाक गुजरेगी…!!
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।
Status For Friends in Hindi
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम…
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ…
तेरे हर मर्ज की दवा वही है…!!
कौन होता है दोस्त??
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए…!!
जब भी कोई दोस्त पूछता है हमसें, भाभी कैसी है,
दिल की “धड़कनें” रुक जाती हैं, और जुबान पे एक ही सवाल आता है,
कौन सी..?
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हँसी पल मिल जाए,
चल फिरसे बैठे क्लास की वो लास्ट बेंच पे,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए…!!
दिल तुझको दिया है पगली,
जान तो अभी भी दोस्तों के नाम पर है…!!
मुसीबत का Syrup हो तुम…
Tension का Capsule हो तुम…
आफत की Tablet हो तुम…
पर क्या करें… कहना पड़ता है क्योंकि,
दोस्ती का Injection हो तुम…!!
कुछ दोस्त तो इतने अच्छे होते है,
जब तक उनको गाली ना दो तब तक मैसेज का रीपलाई नहीं देते है…!!
क्या आप Dosti Status के साथ-साथ Dosti Shayari पढ़ना चाहते है, अगर हाँ तो यहाँ पढ़ें। Dosti Shayari
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो { सड़क } भी होती है…!!
ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े…!!
लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता है,
कि अचानक गली में दोस्त पुराना मिल गया…!!
जो आसानी से मिले, वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले, वो है इज्जत,
जो दिल से मिले, वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले, वो है दोस्त…!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
ज़िन्दगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की पूरी की पूरी फ़ौज मिली…!!
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको…!!
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए,
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है…!!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न हो, पर कमबख्त भूख मिटा देती है…!!
फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती…!!
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो…
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे, मेरा दोस्त तो साथ हैं…!!
अगर आप Hindi Status के दीवाने है तो यहाँ Hindi Status पढ़ें।
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तों मे दुनिया देखते है…!!
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए…!!
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये…!!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप… सैलरी हमारी हो…!!
हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं…!!
जमाने Ki छोडिये हमेंजमाने के साथ चलना नहीं आता…
Hum आज bhi बच्चे हैं,
हमें दोस्तों Ke बिना जीना Nhi आता…!!
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम…!!
दोस्ती वही अच्छी होती है,
जिसमे कुछ बोलने से पहले सोचना ना पड़े…!!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है…
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है…!!
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती मैं,
तब खो जाता हूँ यारों कि मस्ती मैं…!!
ये रहा WhatsApp Status का सबसे बड़ा खजाना। ख़ास आपके लिए। WhatsApp Status
कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ,
जिनको बिगाड़ने में मेरा ही हाथ था…!!
हमारी यारी गणित के Zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हैं…!!
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत ‘माईने’ रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने ‘आईने’ रखते है…!!
जहाँ मोहब्बत धोखा देती है,
दोस्ती वहाँ सहारा देती है…!!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आयेंगे…!!
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
“जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए…!!
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का…!!
चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी है,
हर साँस कहती है, बस तेरी कमी है…!!
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।
Best Friend के लिए Friendship Status हिंदी में।
अपनी जवानी में और रखा ही क्या है मगर,
कुछ तस्वीरें दोस्तों की, और बाकी बोतलें शराब की।
हक़ीकत समझो या अफ़साना, बेगाना कहो या दीवाना,
सुनो मेरे दिल का फसाना, तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना!!
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने,
कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा…!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं…!!
अगर आप Attitude Status के शौकीन है तो ये रहे सबसे भयंकर Attitude Status
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा…!!
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है…!!
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो…!!
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है…!!
प्यारे से दोस्त हो तुम, हर पल मेरे साथ हो तुम,
दोस्ती की एक एहसास हो तुम, शायद इसीलिए कुछ ख़ास हो तुम…!!
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
हँसी छिपाना किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा नहीं होता,
मिलते हैं लोग इस तन्हा ज़िंदगी में पर,
हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता…!!
तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनिया हमसे कहती हे, क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो…!!
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले…!!
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाये कोई तेरे दोस्त कृष्ण जैसा…!!
पढ़िए जबरदस्त FB Status जो दिल और दिमाग को हिलाकर रख देंगे। FB Status
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती…!!
साथ चलने के लिए साथी चाहिये,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिये,
ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी चाहिये,
और ज़िन्दगी जीने के लिए आप जैसा दोस्त चाहिए…!!
दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है…!!
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए…!!
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं…!!
मेरे लिए मेरी जान है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का हर अरमान है तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से,
मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती…!!
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा, जो मेरा Status पढ़ रहा है…!!
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है,
और जब वो मुश्किल में हो, तो गर्व से कहना,
मैं उसका दोस्त हुँ…!!
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
ना भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए…!!
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है कि दोस्ती में सब बराबर होते है…!!
मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो…!!
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का, ना ही रिवाज़ों से बँधा,
फिर भी ज़िन्दगी भर का साथ देते है दोस्त…!!
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिउं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता है…!!
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है,
शमसान मैं जलता छोड़ कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी कि रुक जा, अभी तेरे यार का जलना बाकी है।
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था…!!
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी #ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…!!
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ “नॉट फॉर सेल” है…!!
किसने इस दोस्ती को बनाया, कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया…!!
अगर दोस्त न मिलते तो कभी यकीन नहीं होता,
की अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते हैं…!!
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे, मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं…
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं…!!
तुम्हारी यादों को यूँ भुला ना पाएँगे हम,
दोस्त हो दोस्ती की कसम, ज़िंदगी भर याद आएँगे हम…!!
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख़्वाबों को बेचकर जिन्दगी खरीद लेगें,
होगा इम्तेहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे…!!
इश्क नहीं करना दोस्तों,
वो जिंदगी बर्बाद करता है,
करना है तो दोस्ती करो ,
क्यूंकि एक दोस्त आपकी दोस्ती के लिये अपनी जिंदगी भी कुर्बान कर देता है…!!
प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है,
किस रिश्ते को गहरा कहूँ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।
दोस्तों की कमी को जानते है हम,
दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम,
साथ है आप जैसे दोस्तों का तभी तो,
ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…!!
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है…!!
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया है मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ…!!
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान मुझपे कर दे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे…!!
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते…
ना किसी कि नजरों में,
ना किसी के कदमों में…!!
आसमान से उतारी हैं, तारों से सजाई है, चाँद की चांदनी से नहलायी हैं,
ऐ दोस्त!! संभल के रखना ये दोस्ती, यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई है।
जिसे दिल की “कलम” और भरोसे की ”इंक” कहते हैं,
जिसे लम्हों की ”किताब” और यादों को ”कवर” कहते हैं,
यही वो ”सब्जेक्ट” है जिसे लोग ”दोस्ती” कहते हैं।
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नहीं,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नहीं…!!
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
तो दोस्तों, दुश्मनों और उनके मित्रों: कैसे लगे ये गजब के Friendship Status अगर अच्छे लगे तो निचे कमेंट वाला डिब्बा दिया हुआ है उसमें अपनी दोस्ती के बारे में दो चार लाईन जरूर लिख देना। और हाँ जाते-जाते इस पोस्ट को सभी के साथ WhatsApp और Facebook पर शेयर जरूर करना। दोस्ती दुआ देगी पगले। कोई बला की खूबसूरत कन्या तुम्हें अपना दिल देगी।
नोट: (ध्यान से पढ़ें) अर्ज किया है की अगर इसी तरह हर रोज आपको कुछ न कुछ नया और मजेदार माल मसाला चाहिए तो बड़े भईया हमारी इस वेबसाइट www.indiapur.com का नाम अपनी खोपडिया में खुदवा लो। काहे के बाद में भूलने वाला लफड़ा नहीं रहेगा। समझा क्या??
चलता हूँ दुआओं में याद मत करना। बहुत भयानक आदमी हूँ, किस्मत का सत्यानाश कर दूंगा।